Monday, November 22, 2010

जयपुर की शान नाहरगढ़ किला






विश्व विख्यात गुलाबी नगरी जयपुर की शान नाहरगढ़ किला अपनी एक अलग पहचान रखता है. जयपुर की पहाड़ियों के ऊपर बनी इस ऐतिहासिक इमारत के साथ जयपुर रियासत की बहुत सी यादें जुडी हुई हैं. रियासत काल के दौरान होने वाले अनेक युद्धों की गवाह रहीं दो तोपें आज भी यहाँ आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. रविवार को अपने पुत्र प्रेरक के साथ इस ऐतिहासिक इमारत का अवलोकन किया. मोबाइल से कैद की गई उस क्षण की कुछ तस्वीरें.

No comments:

Post a Comment